बुधवार, 18 अगस्त 2021

इस साल का रक्षाबंधन कब है | Raksha Bandhan 2021 date

 

रक्षाबंधन कब है, raksha bandhan 2021 date


Raksha Bandhan 2021 date | Raksha Bandhan Kab Hai | Es Saal Ka Rakhi Bandhan | 2021 mein raksha bandhan kab hai.

हमारे भारतीय धर्म एवं संस्कृति में रक्षाबंधन त्योहार का विशेष महत्व है. यह पर्व श्रावण माह में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पे राखी बांधती है.


यहीं वो दिन होता है जिसका इंतजार लगभग हर बहन को काफी बेसब्री से होता है. रक्षाबंधन को भाई और बहन के बिच एक पवित्र रिश्ते एवं प्यार का प्रतीक माना जाता है.

इस दिन बहन अपने भाई के उन्नति की कामना करते हुए राखी बांधती है और बदले में भाई भी अपने बहन की रक्षा का बादा करते हुए इस बंधन को बंधाता है.

इस साल(2021) रक्षाबंधन कब है-


रक्षाबंधन श्रावण महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है जो इस साल 22 अगस्त को आने वाला है. इसलिए इस साल का रक्षाबंधन 22 अगस्त (रविवार) को मनाया जाएगा.


रक्षा बंधन कब है, raksha bandhan 2021 date




Disqus Comments