इसके लिए आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं और अपने पसंदीदा वीडियो को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Pinterest के वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे.
Pinterest का Video डाउनलोड कैसे करें
Pinterest से वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले आपको उस वीडियो को अपने Pinterest ऐप में ओपेन कर लेना है जिसको डाउनलोड करना चाहते हैं.
2. अब आपको वीडियो के नीचे थ्री डेट बना हुआ दिखाई दे रहा होगा उसपे क्लिक करें.
3. आपको कुछ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें आप Copy Link वाले पे क्लिक करें. आपके वीडियो का लिंक कॉपी हो गया है.
4. अब आपको अपने मोबाइल में chrome ब्राउज़र ओपेन कर के सबसे पहले pinterest video downloader.com टाइप करके सर्च करना है और इस वेबसाइट को ओपेन कर लेना है.
5. वेबसाइट खुलते ही आपको बिच में एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसके ठीक बाद download लिखा एक बटन दिखेगा.
6. खाली बॉक्स के अंदर Pinterest वीडियो लिंक को पेस्ट करें.
7. अब आप download बटन को क्लिक करें.
8. एक नए पेज में इसका डाउनलोड लिंक खुलेगा. उस लिंक पे क्लिक कर के वीडियो को डाउनलोड करें.



